लैरोदोनवार में तीन दिन से विद्युत आपूíत ठप

जासं, इंदारा (मऊ) : क्षेत्र के 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र सेमरी जमालपुर के गांव लैरोदोनवार में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 04:35 PM (IST)
लैरोदोनवार में तीन दिन से विद्युत आपूíत ठप
लैरोदोनवार में तीन दिन से विद्युत आपूíत ठप

जासं, इंदारा (मऊ) : क्षेत्र के 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र सेमरी जमालपुर के गांव लैरोदोनवार में विगत तीन दिनों से बिजली आपूíत बाधित है। इससे ग्रामीणों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी विभागीय अधिकारी आपूíत को लेकर उदासीनता बरत रहे हैं। वर्तमान समय में ग्रामीण जहां उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान हैं, वही खेतों में धान की नर्सरी पानी के अभाव में दम तोड़ रही है। पिछले मंगलवार से ही बिजली की आपूíत नहीं हो रही है। इससे रोजमर्रा की चीजें प्रभावित हो रही हैं। आपूíत बहाली को लेकर ग्रामीण उपकेंद्र का चक्कर काट रहे हैं। गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय प्रताप ¨सह तथा सगेदू राम का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी गांव की बिजली आपूíत बहाल करने के नाम पर हीलाहवाली करते हुए वादा खिलाफी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी