कभी भी धराशायी हो सकता विद्युत खंभा

जागरण संवाददाता, खुरहट (मऊ) : जर्जर विद्युत खंभा कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। एक तरफ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Jul 2018 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 01 Jul 2018 09:44 PM (IST)
कभी भी धराशायी हो सकता विद्युत खंभा
कभी भी धराशायी हो सकता विद्युत खंभा

जागरण संवाददाता, खुरहट (मऊ) : जर्जर विद्युत खंभा कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। एक तरफ झुका हुआ खंभा कभी भी धराशायी हो सकता है। किसी भी अनहोनी का कभी भी कारण बन सकने वाला यह खंभा रानीपुर ब्लाक अंतर्गत पलिया हरिजन कालोनी के बगल में अब्बास अहमद के मकान के सामने स्थित है।

पोल में लगे विद्युत तार भी तने हुए हैं। अभी बीते 27 जून की घटना है, उस पोल से 440 वोल्ट का विद्युत तार टूटकर गिर पड़ा था, जबकि उस समय तार में विद्युत प्रवाहित थी। संयोग ही अच्छा रहा कि उस वक्त दरवाजे के सामने कोई व्यक्ति नहीं था। कालोनी के लोगों ने तत्काल रानीपुर सब स्टेशन को सूचना देकर लाइनमैन द्वारा विद्युत तार को ठीक कराया। इस तरह कई बार उक्त पोल से तार टूट कर गिर चुका है। लोगों को हमेशा भय रहता है कि कब न तार टूट कर गिर जाए। सबसे खतरनाक तो यह है कि उक्त पोल से महज एक फीट की दूरी से 11 हजार वोल्टेज का तार भी खींचा गया है। अगर किसी दिन पोल टूटा तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। इसको लेकर कालोनी के लोगों ने कई बार रानीपुर सब स्टेशन पर शिकायत पत्र दिया है लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी