सेल्फी प्वाइंट बढ़ाएगा मतदान

लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने की कवायद में जुटे तहसील प्रशासन द्वारा तहसील मुख्यालय के साथ ही क्षेत्र मे कई स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट की स्थापना कर मतदाता बनने और मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 05:41 PM (IST)
सेल्फी प्वाइंट बढ़ाएगा मतदान
सेल्फी प्वाइंट बढ़ाएगा मतदान

जासं, मधुबन (मऊ) : लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने की कवायद में जुटे तहसील प्रशासन द्वारा तहसील मुख्यालय के साथ ही क्षेत्र मे कई स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट की स्थापना कर मतदाता बनने और मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया। तहसील मुख्यालय पर सेल्फी प्वाइंट के बारे में उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को सकुशल संपन्न कराने की हम सबकी जिम्मेदारी है जिसकी उम्र 01 जनवरी 2019 तक 18 वर्ष पूरी हो गई है, उसको मतदाता बनकर इसमें सहभागिता निभाते हुए स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना करने में अपनी सहभागिता निभाएं। इस दौरान काफी संख्या मे अधिवक्ता व वादकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी