कलेक्ट्रेट से रवाना हुई पोलिग पार्टियां, मतदान आज

जागरण संवाददाता मऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर-अयोध्या का मतदान मंगलवार की सुबह 10

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:30 PM (IST)
कलेक्ट्रेट से रवाना हुई पोलिग पार्टियां, मतदान आज
कलेक्ट्रेट से रवाना हुई पोलिग पार्टियां, मतदान आज

जागरण संवाददाता, मऊ : खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर-अयोध्या का मतदान मंगलवार की सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसके लिए जनपद में नगरपालिका कार्यालय सहित परदहां, रानीपुर, मुहम्मदाबाद गोहना, कोपागंज, रतनपुरा, बड़राव, दोहरीघाट, फतहपुर मंडाव व घोसी खंड विकास कार्यालय को मतदेय स्थल बनाया गया है। मतदान के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से सभी पोलिग पार्टियां मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुई। मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जनपद को दो सुपर जोन में विभक्त कर प्रत्येक मतदेय स्थलों पर पुलिस व पीएसी की तैनाती की गई है। बूथों पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे। साथ ही दो सब इंस्पेक्टर, 10 आरक्षी, दो महिला आरक्षी सहित पुलिस, पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।

गोरखपुर-अयोध्या खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिग पार्टियां संबंधित पत्रों व मतपेटी के साथ के साथ मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुई। जनपद में मतदान के लिए कुल 10 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें नगरपालिका परिषद मऊ क्षेत्र के मतदाताओं के लिए नगरपालिका कार्यालय को मतदेय स्थल बनाया गया हैं। साथ ही जनपद की सभी नगर पंचायतों को संबंधित खंड विकास कार्यालय मतदेय स्थल से जोड़ा गया है। नगर पंचायतों के मतदाता विकास खंड़ों पर ही मतदान करेंगे। मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से शुरू मतदान शाम 05:00 बजे तक चलेगा। मतदान के पश्चात सील्ड मतपेटी एवं अन्य सील्ड प्रपत्रों के साथ सभी पोलिग पार्टियां जिला मुख्यालय वापस आएंगी। कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सील्ड मतपेटियों एवं अन्य सील्ड प्रपत्र के मिलान के पश्चात सभी पोलिग पार्टियां एक बस के माध्यम से निर्धारित मार्ग के अनुसार दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर (वाणिज्य भवन) को प्रस्थान करेंगी। इसके लिए प्रत्येक मतदेय स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। साथ ही मजिस्ट्रेटों को भी तैनात किया गया है। =======

1886 - कुल मतदाता

1438 - पुरुष

448 - महिला तैयारी--

02 - सुपर जोनल

10 - जोनल मजिस्ट्रेट

10 - पुलिस मजिस्ट्रेट

04 - पुलिस जोनल मजिस्ट्रेट

10 - सेक्टर मजिस्ट्रेट

01 - रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट

10 - पोलिग पार्टियां

02 - रिजर्व पोलिग पार्टी

02 - भारी वाहन

20 - हल्के वाहन

10 - माइक्रो आ‌र्ब्जबर

02 - रिजर्व माइक्रो आ‌र्ब्जबर

chat bot
आपका साथी