आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी का घेराव

जागरण संवाददाता चिरैयाकोट (मऊ) शाम 7.30 बजे क्षेत्र के छपरा गांव में दो पक्षों के बीच पुर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 09:54 PM (IST)
आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी का घेराव
आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी का घेराव

जागरण संवाददाता, चिरैयाकोट (मऊ) : शाम 7.30 बजे क्षेत्र के छपरा गांव में दो पक्षों के बीच पुराने मामले को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि गांव के लगभग 100 लोगों ने रात में ही सरसेना पुलिस चौकी को घेर लिया। वे आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस चौकी पर काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की खबर पाकर सीओ नंदलाल व थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर घर भेज दिया। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने बताया के गांव में शराब पीकर कुछ युवक आपस में भिड़ गए थे। मामला दो संप्रदायों का होने के कारण लोग आ गए थे। 20-25 की संख्या में लोग पहुंचे थे, उन्हें समझा कर घर भेज दिया है। वहीं पीड़ित परिवार को चौकी पर बैठाया गया है। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी