प्रधान को पुलिस ने उठाया, विरोध में जाम

जागरण संवाददाता मऊ सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढ़ुआ गोदाम के प्रधान को रविवार की सुबह दस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 07:30 PM (IST)
प्रधान को पुलिस ने उठाया, विरोध में जाम
प्रधान को पुलिस ने उठाया, विरोध में जाम

जागरण संवाददाता, मऊ : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढ़ुआ गोदाम के प्रधान को रविवार की सुबह दस बजे के करीब पुलिस द्वारा उठाए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के समीप मऊ-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। इसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी नरेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद एक घंटे बाद जाम समाप्त हो गया। किसी मामले में पूछताछ के लिए रविवार की सुबह स्वात टीम ने बढ़ुआ गोदाम के ग्राम प्रधान को उठा लिया। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो वह आक्रोशित हो गए। इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर सड़क पर उतर आए। इसके बाद मऊ-गाजीपुर मार्ग पर दस बजे के करीब जाम कर दिया। जाम की वजह से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना पाकर सरायलखंसी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन ग्रामीण अपने जिद पर अड़े रहे। सूचना के बाद सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने प्रधान को उठाए जाने का कारण पूछा। इस पर सीओ सिटी ने बताया कि किसी मामले में पूछताछ के लिए स्वात टीम द्वारा प्रधान को उठाया गया है। प्रधान पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा। सीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीण एक घंटे बाद जाम समाप्त किए। तब जाकर राजमार्ग पर आवागमन बहाल हो सका।

chat bot
आपका साथी