दारोगा पर मारने-पीटने का आरोप

जागरण संवाददाता वलीदपुर (मऊ) रानीपुर थाना क्षेत्र के भवनपुरा गांव के एक व्यक्ति ने अपने हल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 06:21 PM (IST)
दारोगा पर मारने-पीटने का आरोप
दारोगा पर मारने-पीटने का आरोप

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : रानीपुर थाना क्षेत्र के भवनपुरा गांव के एक व्यक्ति ने अपने हलके के एक दारोगा पर बुरी तरह से मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाया है। पीड़ित रमेश यादव ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि गांव की सड़क के किनारे सरकारी कीमती जमीन पर दबंगों ने अपना कब्जा जमा रखा है। कब्जा बेदखली के लिए जब प्रशासन से शिकायत किया तो थाने के दारोगा की रिश्तेदारी होने के कारण वह तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। बीते सोमवार को दिन में 11:00 बजे दारोगा ने थाने में बुलाया और एक कमरे में बंद कर भद्दी-भद्दी गाली देते हुए लात-घूसों से पिटाई की। इससे उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए शांतिभंग की आशंका में उप जिलाधिकारी न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। आरोप लगाया है कि दारोगा विपक्षी के दबाव में उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से मांग किया है कि सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए एवं दारोगा के विरुद्ध निष्पक्ष विभागीय जांच करा कर कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी