पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारी में जुटी पुलिस

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 05:54 PM (IST)
पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारी में जुटी पुलिस
पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारी में जुटी पुलिस

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। ब्लाक क्षेत्र के जो भी गांव थानांतर्गत है, उनको तीन भागों में विभाजित किया गया है। शासन की मंशा अनुरूप होने वाले आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कोपागंज पुलिस ने कमर कस लिया है। ब्लाक क्षेत्र में कुल 77 ग्राम पंचायत है, जिसमें कोपागंज थाना अंतर्गत 53 ग्राम पंचायते हैं। पुलिस ने सभी ग्राम पंचायतों को तीन भागों में विभाजित कर व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटे हैं। पुलिस प्रशासन ने चिहित कर 53 ग्राम पंचायतों में 33 संवेदनशील ग्राम पंचायत,16 अति संवेदनशील ग्राम पंचायत तथा 06 अति संवेदनशील प्लस जिसमें शहरोज, इंदारा, भदसा मानोपुर, फतेहपुरताल नरजा, लारपुर और मूगमास ग्राम पंचायत को रखा गया है।

chat bot
आपका साथी