547 परिवारों में पुलिस ने पहुंचाया खाद्यान्न

547 परिवारों में पुलिस ने पहुंचाया खाद्यान्न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 10:09 PM (IST)
547 परिवारों में पुलिस ने पहुंचाया खाद्यान्न
547 परिवारों में पुलिस ने पहुंचाया खाद्यान्न

जागरण संवाददाता, मऊ : लॉकडाउन के छठवें दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में जनपद के 547 परिवारों को पुलिस के जवानों ने खाद्यान्न उपलब्ध कराया। पुलिस के 112 नंबर पर डायल कर 65 लोगों ने कॉल कर अपनी व्यथा बताई तो पुलिस के जवान वहां राशन और अन्य जरूरी सामान लेकर पहुंच गए। वहीं अन्य माध्यमों से सूचना पाकर शेष परिवारों को पुलिस के लोगों ने राहत सामग्री पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया। इस दौरान पुलिस के लोगों ने आठ क्िवटल 65 किग्रा आटा, 11 क्िवटल 60 किलो चावल, छह क्िवटल 16 किग्रा आलू, 83 किग्रा प्याज, एक क्िवटल 87 किग्रा दाल, 56 किग्रा तेल, पांच किग्रा चीनी, 57 किग्रा नमक व अन्य सामान जैसे लंच पैकेट, चायपत्ती, साबुन, बिस्कुट, मसाला, हल्दी इत्यादि वितरित किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा बैंक में सहयोग करने को उमड़े लोग

लॉकडाउन के दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो और उसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में खोले गए अन्नपूर्णा बैंक में दान देकर लोग पीड़ित मानवता की सेवा में लगे हैं। इस बैंक में सहयोग करने से जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री सुगमता से पहुंच जा रही है और लोग पुण्य लाभ ले रहे हैं। सोमवार को अन्नपूर्णा बैंक में 32 क्िवटल आटा और गेहूं, 28 क्िवटल चावल, 14 क्िवटल आलू, 97 किग्रा तेल, चार क्िवटल 30 किलो दाल, 135 किलो नमक, एक लाख 64 हजार 351 रुपये व अन्य दैनिक उपयोगी सामान कुल 17 व्यक्तियों व संस्थाओं द्वारा प्रदान किए गए। अन्नपूर्णा बैंक में दान करने वालों में थाना मुहम्मदाबाद व क्षेत्रीय जनता, थाना कोतवाली व क्षेत्रीय जनता, एसएचओ घोसी, एलआइयू प्रभारी भूपेंद्र सिन्हा, शादाब अंसारी, ओमप्रकाश यादव, संजय सिंह, सूरज राय, पीएन सिंह, संदीप राय, पवन कुमार सिंह, हरेंद्र श्रीवास्तव, रमाशंकर पांडेय, प्रशांत कुमार सिंह, जेपी हीरो सिविल लाइन, डा. पीयूष पांडेय, फिरोज खां, अभय तिवारी, अंकित सिंह, डा.एके मिश्र, संदीप राय व अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी