24 घंटे बाद भी आरोपितों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

जागरण संवाददाता नदवासराय (मऊ) कोतवाली घोसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिजपुरा में दहेज की मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:57 PM (IST)
24 घंटे बाद भी आरोपितों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस
24 घंटे बाद भी आरोपितों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

जागरण संवाददाता, नदवासराय (मऊ) : कोतवाली घोसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिजपुरा में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की गला दबाकर की गई हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हत्थे आरोपित नहीं चढ़े। इससे पुलिस पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदवासराय निवासी फूलचंद पुत्र जूड़ी अपनी पुत्री रीना की शादी घोसी कोतवाली क्षेत्र के बिजपुरा गांव निवासी मिलन पुत्र खरक के साथ विगत वर्ष 6 दिसंबर 2019 को की गई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों द्वारा और दहेज व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। मृतका को पांच माह का बच्चा भी है। इस बीच बुधवार को विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद बच्चे को लेकर भी ससुरालवाले फरार हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मायका पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पति, सास, ससुर, देवर के खिलाफ कोतवाली में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं सकी। इस संबंध में एसओ कुमुद शेखर सिंह का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी