लाठियां भांजकर भीड़ को पुलिसकर्मियों ने खदेड़ा

जागरण संवाददाता वलीदपुर (मऊ) मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के जमीन बरामद पब्लिक सहर महिला पी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 06:19 PM (IST)
लाठियां भांजकर भीड़ को पुलिसकर्मियों ने खदेड़ा
लाठियां भांजकर भीड़ को पुलिसकर्मियों ने खदेड़ा

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के जमीन बरामद पब्लिक सहर महिला पीजी कॉलेज में रविवार को हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुशील घुले चंद्रभान ने कोविड-19 गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अपने मातहतों से कहा कि गेट के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी है उसे तत्काल हटा दिया जाए। नहीं मानते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। पुलिस ने गेट के बाहर जमी भीड़ को कई बार खदेड़ा। बावजूद इसके भीड़ कम नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष में उन्ही प्रत्याशियों के एजेंट प्रवेश करेंगे जिनकी मतगणना चल रही होगी। इसके अलावा जो भी एजेंट अंदर हों उन्हें तत्काल बाहर निकाल दिया जाए। कहा कि जीते किसी भी प्रत्याशी का विजय जुलूस कदापि नहीं निकलेगा। कोरोना संक्रमण काल का सभी को ध्यान देने की जरूरत है। जो भी प्रत्याशी कोविड 19 का उल्लंघन करता है तो उस के विरुद्ध कार्यवाई की जाए।

पूराघाट प्रतिनिधि के अनुसार कोपागंज स्थित बीएसएस महाविद्यालय के मतगणना स्थल का एसपी सुशील घुले ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि कही पर भी भीड़ एकत्र नहीं होनी चाहिए। अगर कोई एजेंट प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उसका पास जब्त कर कानूनी कार्यवाही की जाय। थानाध्यक्ष अजय तिवारी को निर्देशित किया कि परिसर में कही भीड़ एकत्र न होने पाए जो भी एजेंट कोविड नियमों का पालन नहीं करता है उसका पास जब्त कर कार्रवाई की जाय।इ स दौरान उनके साथ सदर एसडीएम जयप्रकाश यादव, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी