तीन आरोपितों को पकड़कर ले गई पुलिस

जागरण संवाददाता थानीदास (मऊ) अमिला के रकबा में शुक्रवार को पोखरे में संदिग्ध परिस्थितियो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 07:25 PM (IST)
तीन आरोपितों को पकड़कर ले गई पुलिस
तीन आरोपितों को पकड़कर ले गई पुलिस

जागरण संवाददाता, थानीदास (मऊ) : अमिला के रकबा में शुक्रवार को पोखरे में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से रमेश सैनी की मौत के बाद परिवार मातम में है। मृतक की पत्नी द्वारा हत्या की तहरीर के आधार पर पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़ पूछताछ हेतु कोतवाली ले गई है।

रमेश की मौत के बाद शुक्रवार की देर शाम मृतक के शुभचितकों एवं आरोपी के परिवार में आपसी तू-तू, मैं-मैं के बाद हल्की झड़प हो गई। आरोपित के घर पर चढ़ उग्र लोगों ने घर के आगे लगे कटरैन पर धावा बोलकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाहर स्थित कुर्सी तोड़ दी, मकान के बंद दरवाजे पर भी ईंट से प्रहार किया गया। जानकारी होते ही पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे। आनन-फानन में बोझी चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा कर स्थिति को काबू में किया। घटना को लेकर क्षेत्रवासी काफी हतप्रभ हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस यदि ईमानदारी से पड़ताल करेगी तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। क्षेत्र से लगायत गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा एवं कयास लगाए जा रहे। ऐसी घटना को लेकर लोगों में भय एवं दहशत है। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने उग्र परिजनों को समझाकर आरोपित पर कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया। शांति एवं सुरक्षा हेतु गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव का अंतिम संस्कार बड़े लड़के किशन द्वारा मुक्तिधाम पर किया गया।

chat bot
आपका साथी