आरोपित डाक्टर को पुलिस ने धर दबोचा

जागरण संवाददाता पुराघाट(मऊ) कोपागंज कस्बा के मोहल्ला दोस्तपुरा में स्थित फर्जी नर्सिंग होम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 06:36 PM (IST)
आरोपित डाक्टर को पुलिस ने धर दबोचा
आरोपित डाक्टर को पुलिस ने धर दबोचा

जागरण संवाददाता, पुराघाट(मऊ) : कोपागंज कस्बा के मोहल्ला दोस्तपुरा में स्थित फर्जी नर्सिंग होम में प्रसव पीड़ित महिला के नवजात की मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपित डाक्टर को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा जबकि नामजद आशा बहू अभी भी फरार चल रही है।

क्षेत्र के मूंगमास निवासी लालजी की पुत्रबधू सुमन को डिलेवरी थी। गुरुवार की शाम कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर उसे ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने नार्मल डिलेवरी की बात कही थी, लेकिन गांव की आशा बहू ने दबाब देकर कस्बा स्थित आरआर प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर चली आई थी। गुरुवार की रात ग्यारह बजे सुमन को बच्चा पैदा हो हुआ था लेकिन पैदा होने के बाद तत्काल बाद उसकी मौत हो गई थी। इसे डाक्टरों ने जल्दीबाजी में तमसा नदी में फेंकवा दिया था। यही नहीं महिला की बच्चेदानी भी काट कर निकाल दिया था। इसे लेकर परिजनों ने हंगामा किया था। इस मामले में लालजी ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ डा. सतीश चंद्र सिंह ने अपर चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच का आदेश दिया था। जांच में डाक्टर अपने अस्पताल का पंजीकरण के कागजात नहीं दिखा सके थे। इस पर अस्पताल को सीज कर दिया गया था। सीएमओ के निर्देश पर रविवार को डाक्टर व आशा बहू के खिलाफ संबंधित थाने में गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से आरोपित डाक्टर फरार चल रहा था। पुलिस ने सोमवार की सुबह आरोपित डाक्टर को धर दबोचा।

chat bot
आपका साथी