पीएम के जन्मदिन पर कहीं कटा केक तो कहीं लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

जागरण संवाददाता मऊ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर जनपद में शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:44 PM (IST)
पीएम के जन्मदिन पर कहीं कटा केक तो कहीं लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
पीएम के जन्मदिन पर कहीं कटा केक तो कहीं लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

जागरण संवाददाता, मऊ : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर जनपद में शुक्रवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की। इसके बाद कहीं निश्शुल्क चिकित्सा शिविर तो कहीं साफ-सफाई अभियान तो कहीं मरीजों व गरीबों में फल वितरित किया गया।

पुरानी तहसील स्थित सभासद राकेश तिवारी के कैंप कार्यालय पर निश्शुल्क कोविड टीकाकरण का कैंप लगाया गया। उद्घाटन उत्तर प्रदेश मीडिया विभाग के पैनलिस्ट कृष्णमोहन पांडेय ने किया। इस अवसर पर डा. मयंक चौबे, डा. अमित सिंह, अश्वनी सिंह, सोनू दुबे, शशांक तिवारी, विनय कुमार, विकास सिंह आदि उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा की तरफ से शुक्रवार को जन्मदिन को किसान जवान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान 151 जवान एवं किसानों को सम्मानित कर आम का पौधा भेंट किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालो में मुख्य संरक्षक शिवचंद राजभर, शैलेन्द्र पांडेय, राजनारायन, लल्लन, रूपनारायण,,भीम राम, परमात्मा सिंह, सभाजीत सिंह आदि थे। अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि ठाकुर प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में समाज के प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए कार्य किया गया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सचिद्र सिंह, आनंद प्रताप सिंह, संगीता द्विवेदी, अंजनी सिंह सोनू, हरिकेश चौहान, संतोष पांडेय, भगत सिंह, विशाल रघुवंशी आदि उपस्थित थे।

नगर के प्रकाश अस्पताल व जिला अस्पताल में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय की ओर से फल व दूध वितरित किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, बजरंगी सिंह बज्जू, संजीव जायसवाल डिपल, शिवजी राय, प्रशांत राय आदि शामिल थे।

वलीदपुर : मुहम्मदाबाद गोहना की ब्लाक प्रमुख रानू सिंह ने शुक्रवार को सीएम के जन्मदिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर मरीजों में फल वितरित किया। साथ ही प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. दिनेश चंद्रा, वरिष्ठ चिकित्सक डा. संतोष यादव, डा. आनंद कुमार, राम मूरत यादव, इकबाल अहमद आदि उपस्थित थे।

चिरैयाकोट : पूर्व जिप सदस्य विक्रांत सिंह रिशु ने नगर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंच वैक्सीन व दवा लेने पहुंचे मरीजों को फल वितरण किया। डा. शिव बच्चन राम, अमित वर्मा, रमेश वर्मा, मित्रांजन राजभर, चंद्रभान सिंह, राज कुमार दुबे, सुभाष जयसवाल, केदार वर्मा आदि उपस्थित थे।

मधुबन : तहसील क्षेत्र के दुबारी स्थित जनता इंटर कालेज में विस्थापित कटान पीड़ितों के बीच में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं गरीबों को फल वितरण किया गया। भाजपा कार्यकर्ता भरत भैया के नेतृत्व में दुबारी में शरण लेकर विस्थापित का जीवन व्यतीत कर रहे बिदटोलिया के कटान पीड़ितों के बीच पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया और फल वितरित किया गया। तत्पश्चात ब्लाक फतहपुर मंडाव पर केक काटकर मोदी का जन्म दिन मनाया।

इस दौरान राधेश्याम सिंह, डा. आरएन सिंह, प्रवीण कुंवर सिंह, कन्हैया मौर्य, आलोक मल्ल आदि उपस्थित थे। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज मेघवाल ने कहा कि स्वच्छता भी हमारे दिनचर्या का एक हिस्सा है हम अपने घर आसपास एवं पास पड़ोस में सदैव स्वच्छता रखें। इस अवसर पर रामप्रवेश मौर्य, मंजूर अहमद, विकास गुप्ता, रामयादी यादव, धनंजय चौहान आदि उपस्थित थे। पुराघाट : कोपागंज के प्राचीन गौरीशंकर मंदिर, गणेश मंदिर और हनुमान जी के मंदिर में साफ सफाई अभियान चलाया गया। इसमें पूर्व प्रत्याशी नगर पंचायत डा. वीरेंद्र गुप्ता समाजसेवी रवि शंकर गुप्ता, महंत बाबा गुलाब दास त्यागी, दीनबंधु गिरी, प्रमोद पटेल, संजय पटेल सोनकर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। दोहरीघाट : भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष राय, किसान नेता विनय कुमार राय बंटी, मंडलराम अधीन पांडेय, आजाद जायसवाल, श्रीकांत श्रीवास्तव, पप्पू गुप्ता एवं उज्जवल जायसवाल आदि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया।

chat bot
आपका साथी