बिना मास्क ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोग

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 के संभावित संक्रमण को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:42 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:42 PM (IST)
बिना मास्क ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोग
बिना मास्क ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोग

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 के संभावित संक्रमण को लेकर रेल बोर्ड द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन कहीं भी नहीं दिखाई दे रहा है। बिना दूरी बनाए, बिना फेस कवर के यात्री एवं अन्य लोग बेहिचक यात्रा करने में मशगूल है।

शनिवार को प्रात: गोदान एक्सप्रेस ट्रेन सुबह लगभग 9:45 पर जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो दर्जनों यात्री बिना मास्क के अपने मित्र रिश्तेदार या अन्य लोगों को ट्रेन पर बैठाने के लिए आए हुए थे। लेकिन कहीं भी किसी के चेहरे पर कोई मास्क नहीं था। स्टेशन पर किसी प्रकार की कोई थर्मल स्कैनिग अथवा जांच भी कहीं नहीं हो रही है। यात्री बेधड़क ट्रेनों में यात्रा करने के लिए विवश हैं। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी धड़ल्ले से घूम रहे हैं। ऐसे में खतरा बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। लोगों को सतर्क होने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी