हाथ उठाकर योग कर स्वस्थ रहने का लिया संकल्प

सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:20 PM (IST)
हाथ उठाकर योग कर स्वस्थ रहने का लिया संकल्प
हाथ उठाकर योग कर स्वस्थ रहने का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, मऊ : सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग शिविर में लोगों ने जहां खूब पसीना बहाया वहीं दोनों हाथ उठाकर योग कर स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। कहा कि योग से शरीर को स्वस्थ बनाकर कोरोना को हराएंगे और लोगों को प्रेरित भी करेंगे।

पुलिस लाइन में पतंजली युवा भारत संगठन के योग प्रशिक्षक बृजमोहन पांडेय व राजन वैदिक द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य, निरोग, तनावमुक्त एवं प्रसन्नचित रहने के लिए विभिन्न तरह के आसन/व्यायाम कराते हुए योग करने के लाभ के बारे में बताया गया। इस दौरान एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सीओ लाइन उमाशंकर उत्तम, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय कुमार सिंह सहित पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। महिला पतंजलि योग समिति ने वर्चुवल माध्यम से महिलाओं को योगाभ्यास कराया गया। इसमें महिला प्रभारी प्रमिला राय एवं भारत स्वाभिमान महामंत्री संगीता द्विवेदी ने महिलाओं को योग दिवस पर योगाभ्यास कराया। इंदरा में भारत स्वाभिमान जिला सदस्य प्रवीण श्रीवास्तव ने गांव वालों को योगाभ्यास कराया। दोहरीघाट में युवा भारत योग प्रशिक्षक सरबजीत ने गांव के बच्चों को योगाभ्यास कराया। ग्राम कासिमपुर में योग प्रशिक्षक बृजेश चौरसिया, नकुल आर्य, नीलेश चौहान द्वारा योग दिवस पर योग सिखाया गया। हसनपुर में बलवंत ने गांव के बच्चों को अभ्यास कराया वहीं बरलाई में धर्मेंद्र चौहान, रैनी में मनीष राय, अंकित, दयासागर, आयुषी ने योगाभ्यास कराया। मधुबन में तहसील प्रभारी सुरेंद्र चौहान ने दोहरीघाट में त्रिलोकी राय, बृजेश गुप्ता ने योगाभ्यास कराया। फैजुल्ल्हपुर में अवनीश राय तो ढाड़ा चवर में आकाश चौहान, चिरैयाकोट में श्यामकरण गुप्ता ने योगाभ्यास कराया। मझवारा में विनय योगी, भारत स्वाभिमान संरक्षक दिनेश नंदन राय, पतंजलि योग समिति प्रभारी सूर्यभान, भारत स्वाभिमान मिथिलेश ने किसान प्रभारी वायुनंदन ने परिवार संघ योग किया। प्रकाश नर्सिंग स्कूल के सभागार मे कार्यरत स्टाफ को प्रशिक्षक डा. आवेश कुमार द्वारा योगा कराया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डा. मनीष कुमार राय ने बताया कि योगा करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है। अत: हम सभी को प्रतिदिन योगा अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर डा. बी कुमार राय, डा. बीआर रबि, सुधा, नीतू, प्रियंका, सपना, गरिमा, मनश्वी, शिप्रा, प्रशांत, जयदीप, रोहित उपस्थित थे। भाजपा की तरफ से मुंशीपुरा श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर आयोजित योग शिविर में जिलाध्यक्ष प्रवीणा गुप्ता, संगीता द्विवेदी, आनंद प्रताप सिंह, संजय पांडेय, मृत्युंजय द्विवेदी आदि उपस्थित थे। नगर के सिकठिया स्थित साई कालेज आफ फार्मेसी में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने योग दिवस मनाया। प्रशिक्षण अनिल पांडेय ने सभी नाड़ी शोधन, कपालभाति, सूर्य नमस्कार आदि योग व प्रणायाम कराए। इसमें संजय पांडेय, मनोज राय, अखिलेश राय, शिवजी राय विनय सिंह आदि शामिल थे।

वलीदपुर प्रतिनिधि के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के जमीनबरामदपुर स्थित पब्लिक महिला शहर पीजी कालेज में भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर ने उपस्थित छात्रों से कहा कि जीवन को निरोग रखने के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। कहा कि निरोग रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रामभवन तिवारी, संजय तिवारी, पप्पू सिंह, सूरज सिंह, पूर्ति निरीक्षक आनंद यादव आदि लोग उपस्थित थे। दोहरीघाट : क्षेत्र के गोठा कृषि मंडी प्रांगण में किसानों ने योग दिवस पर अपने-अपने ढंग योग किया। मंगरु यादव, सीताराम गुप्ता, सुभाष मद्धेशिया, कन्हैया प्रसाद, शौकत अली, महबूब और दीप चंद आदि रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने शाखा में योग किया। मुक्तिधाम परिसर में बृजेश कुमार गुप्त, पूर्व चेयरमैन गुलाबचंद गुप्त, प्रतिष्ठित व्यवसाई कपूर चंद्रगुप्त गुप्त, विनोद वर्मा एवं अरविद वर्मा आदि थे।

----------------

योग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कर रहा सहयोग

जागरण संवाददाता, मऊ : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लायंस क्लब व शारदा नारायन हास्पिटल, सोसायटी फार इमरजेंसी मेडिसिन यूपी चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय सिंह द्वारा विभिन्न तरह से योग सिखाया और कहा कि योग कोरोना के इस संकट के दौरान दुनिया भर के लोगों की प्रतिरक्षा क्षमता को बढ़ाने में मदद कर रहा है। योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि योग से शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है। इस अवसर पर डा. सुजीत सिंह, डा. एकिका सिंह, डा. राहुल कुमार, डा. रूपेश सिंह, डा. मधुलिका सिंह, सुनील सिंह, शिवकुमार सिंह, दुर्गेश आदि उपस्थित थे।

-------------------------

योग एवं औषधीय वपस्पतियां बनीं कोरोना की काट

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख डा. मनेाज कुमार वैद्य ने भारत घने जनसंख्या घनत्व के बावजूद कोरोना का प्रभाव कम होने के लिए योग एवं औषधीय वनस्पतियों के सेवन को महत्वपूर्ण बताया है। वह नगर के स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डा. गुप्त ने सूर्य नमस्कार, वृक्षासान, भ्रामरी, कूप मंडूक, उज्जई एवं नौकासन आदि का अभ्यास कराया। जिला प्रचार प्रमुख भुवेश श्रीवास्तव एडवोकेट, नगर कार्यवाह अजय बहादुर, सह नगर कार्यवाह राजेश विश्वकर्मा, नगर शारीरिक प्रमुख प्रशांत वर्मा, डा. प्रमोद राय मुन्ना एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रवींद्र उपाध्याय, महामंत्री अतुल शर्मा और छात्रनेता उद्देश पांडेय आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी