भारी बारिश के बाद जलजमाव, संकट गहराया

जागरण संवाददाता कोपागंज (मऊ) आफत बन कर आई बारिश ने चहुंओर मुसीबत खड़ा कर दी ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:33 PM (IST)
भारी बारिश के बाद जलजमाव, संकट गहराया
भारी बारिश के बाद जलजमाव, संकट गहराया

जागरण संवाददाता, कोपागंज (मऊ) : आफत बन कर आई बारिश ने चहुंओर मुसीबत खड़ा कर दी है। कस्बे के निचले मोहल्लों में बारिश के पानी भरने से वहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। बारिश के पानी से दर्जनों घरों में आज भी पानी भरे हैं और लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश कर रहे हैं।

ब्लाक मुख्यालय और पशु अस्पताल का पूरा ग्राउंड पानी से भरा हुआ है यहां लोगों को पहुंचने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी पशु अस्पताल में जाने के लिए लोगों को पानी में होकर जाना पड़ रहा है। उधर भारी बारिश के बाद कस्बे के भीतरी और निचले स्थानों मैं भी जलजमाव के कारण लोगों का बुरा हाल है। लोगों का कहना है कि बारिश के पानी के निकासी के लिए कोई साधन न होने से और भी बुरा हाल बना हुआ है। दूसरी तरफ जलजमाव होने के चलते पशुओं के चारे की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। लोगों का कहना है कि बारिश के पानी के निकासी के लिए जब तक कोई नगर पंचायत द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया नहीं जाएगा तब तक लोगों को बारिश के कारण होने वाले जलजमाव से निजात मिल पाना संभव नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी