ट्रेनों से उतरकर घंटों रोडवेज पर परेशान हुए यात्री

जागरण संवाददाता मऊ महानगरों से ट्रेनों में बैठकर मऊ जंक्शन आए लोगों के लिए लाकडाउन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:32 PM (IST)
ट्रेनों से उतरकर घंटों रोडवेज पर परेशान हुए यात्री
ट्रेनों से उतरकर घंटों रोडवेज पर परेशान हुए यात्री

जागरण संवाददाता, मऊ : महानगरों से ट्रेनों में बैठकर मऊ जंक्शन आए लोगों के लिए लाकडाउन का रविवार भारी पड़ गया। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आगे का सफर पूरा करने के लिए लोग रोडवेज आए, लेकिन यहां बसें न होने से लोगों को अच्छी-खासी परेशानी झेलनी पड़ी। यहां तक की सामान लेकर उन्हें रोडवेज तक पैदल ही आना पड़ा। घंटों प्रतीक्षा के बाद जब बसें आईं तो किसी तरह बसों में ठूंसकर लोगों ने अपना सफर जैसे-तैसे पूरा किया।

स्पेशल ट्रेनों से बड़ी संख्या में महानगरों से कामगार अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। आने वालों में बड़ी संख्या बलिया, गाजीपुर, देवरिया आदि सीमावर्ती जिलों के लोगों की भी रह रही है। होता यह है कि ट्रेनों में बैठे-बैठे ही बहुत से लोग अपने घरों-गांवों से आटो आदि बुलवा लेते हैं, लेकिन रविवार को लाकडाउन होने की वजह से लोग ऐसा नहीं कर पाए। ट्रेनों से उतरने के बाद रोडवेज की बसें ही लोगों का सहारा बनीं। दो-दो ढाई-ढाई घंटे बाद आ रही बसों में जगह कम होने पर यात्रियों की प्रतीक्षा चार-चार घंटे की हो जा रही थी। सबसे बड़ी दिक्कत उन यात्रियों के साथ थी जिनके साथ छोटे बच्चे थे। रोडवेज बस स्टेशन के पास सभी दुकानों के बंद होने से लोगों को कुछ खाने-पीने के लिए भी नहीं मिल पा रहा था। बस स्टेशन प्रबंधक ऊषा सिंह ने बताया कि मऊ डिपो की जितने बसें उपलब्ध थीं, सबको यात्री लेकर उनके निर्धारित रूटों पर भेज दिया गया। दोपहर में बसें न होने पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है।

chat bot
आपका साथी