पंचायत प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता मऊ ग्रामीण विकास के तीन स्तंभ जिला पंचायत ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत के प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:51 PM (IST)
पंचायत प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित
पंचायत प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता, मऊ : ग्रामीण विकास के तीन स्तंभ जिला पंचायत, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत के प्रतिनिधियों को बुधवार को सम्मानित किया गया। विकास खंड परदहा व रानीपुर के सभागार में आयोजित कर पंचायत प्रतिनिधियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

रानीपुर प्रतिनिधि के अनुसार समारोह में ब्लाक के सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी यशवंत सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास के तीन स्तंभ हैं। तीनों मिलकर ग्रामीण विकास की अवधारणा को परिपूर्ण करें। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के साथ मिलकर ग्रामीण विकास को गति देगा। आयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार सिंह थे। खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह, एडीओ पंचायत सुरेंद्र नाथ यादव, मंडल अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार आदि उपस्थित थे। नौसेमरघाट प्रतिनिधि के अनुसार परदहा विकास खंड सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह व बजरंगी सिंह बज्जू थे। आयोजक भाजपा के जिला महामंत्री बृजेश सिंह बागी थे।

कार्यकर्ता बूथ को बनाए मजबूत, ताकि न गले विरोधियों की दाल

रतनपुरा : भाजपा का हर एक कार्यकर्ता अपने बूथ की संरचना इतनी मजबूती से करे कि विरोधियों की दाल नहीं गलने पाए। यह बातें भाजपा विधायक विजय राजभर ने ब्लाक सभागार में आयोजित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र एवं आनंद श्रीवास्तव ने आह्वान किया कि वह पार्टी रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाएं। ब्लाक प्रमुख सरिता राजभर ने आभार व्यक्त किया। जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य, नूपुर अग्रवाल, हरेंद्र कुमार प्रजापति, डा. अभिमन्यु आदि थे।

chat bot
आपका साथी