साढ़े तीन सौ शरारती तत्व पुलिस के रडार पर

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:23 PM (IST)
साढ़े तीन सौ शरारती तत्व पुलिस के रडार पर
साढ़े तीन सौ शरारती तत्व पुलिस के रडार पर

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने क्षेत्र के 350 शरारती तत्वों को चिन्हित करते हुए इनके विरुद्ध वारंट निकलवाया है। ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उनको जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

क्षेत्र में पंचायत चुनाव के ²ष्टिकोण से जजौली, बहरामपुर बनकटा, परशुरामपुर, रमउपुर, दरगाह, सिकड़ीकोल, धर्मपुर विशुनपुर, बखरिया सहित दर्जनों ऐसे ग्राम पंचायतें चिन्हित हैं जहां चुनाव के दौरान विवाद हो सकता है। ऐसे ग्राम पंचायतों के 350 लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध पुलिस ने वारंट निकलवा दिया है। पुलिस महकमें की ओर से सभी को सूचित करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यदि किसी ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी की और शिकायत मिली तो उसके विरुद्ध प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने बताया कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने की दिशा में यदि किसी ने अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास किया तो उसको किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी