पोखरी की जमीन पर बन रहा पंचायत भवन

जागरण संवाददाता वलीदपुर (मऊ) मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के बंदीघाट गांव में बन रहे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:26 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:26 PM (IST)
पोखरी की जमीन पर बन रहा पंचायत भवन
पोखरी की जमीन पर बन रहा पंचायत भवन

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के बंदीघाट गांव में बन रहे पंचायत भवन का ग्रामीणों ने विरोध किया है। जिला पंचायत सदस्य रमेश राजभर के नेतृत्व में एक दर्जन ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ को शिकायती पत्र सौंपे और कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि गांव के मौजा काजीपुर में रकबा .040 एयर ग्राम पंचायत घर के नाम से सुरक्षित है। इस पर शासन के द्वारा धन भी स्वीकृत हो गया है। बावजूद इसके गांव के प्रधान एवं सचिव द्वारा मनमाने ढंग से प्रस्तावित भूखंड से लगभग दो किलोमीटर दूर एक विशेष समुदाय की बस्ती में अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा है। इसे लेकर गांव में तीव्र आक्रोश है। आरोप है कि जिस भूमि में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है वह भूमि पोखरी के खाते में दर्ज है। गांववासियों ने मांग की है कि पंचायत भवन के अवैध निर्माण को तत्काल रोकवाकर प्रस्तावित भूखंड में भवन का निर्माण कराया जाए। बंदीघाट में पंचायत भवन के निर्माण कार्य का मामला हमारे संज्ञान में है। इस मामले में ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र मिला है, जिस पर तत्काल कार्यवाई करते हुए कार्य को रोकवा दिया गया है। जांच पड़ताल कराकर प्रस्तावित भूमि पर ही पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा।

-जयेश कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ।

chat bot
आपका साथी