जिले में 48 क्रय केंद्रों पर होगी धान खरीद

53 क्रय क्रेदों से काफी कम है बरहाल एक नवंबर स े प्रारंभी हो रही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 03:52 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 03:52 PM (IST)
जिले में 48 क्रय केंद्रों पर होगी धान खरीद
जिले में 48 क्रय केंद्रों पर होगी धान खरीद

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : इस बार जिले में 48 क्रय केंद्रों के माध्यम से धान की खरीद की जाएगी। हालांकि यह संख्या पूर्व में कभी निर्धारित रहे 53 क्रय केंद्रों से काफी कम है। बहरहाल एक नवंबर से प्रारंभ हो रही धान खरीद के मद्देनजर अभी तक आधा दर्जन राइस मिलों को संबद्ध किए जाने की कवायद अंतिम चरण में है।

इस बार सर्वाधिक 16 क्रय केंद्र घोसी तहसील में स्थापित किए गए हैं जबकि ऐसे केंद्रों की संख्या मधुबन तहसील में महज आधा दर्जन है। शासन ने इस बार ग्रेड ए धान की कीमत प्रति कुंतल 1770 रुपये जबकि सामान्य प्रजाति के लिए यह दर 1750 रुपये प्रति कुंतल तय किया है।

तहसीलवार क्रय केंद्रों की सूची :

सदर तहसील : विपणन शाखा मऊ, समिति भीटी, समिति इटौरा,, क्रय विक्रय कोपागंज, समिति फतेहपुर ताल नरजा, समिति इंदारा, समिति पहसा, समिति कुड़सर, समिति छिछोर, विपणन शाखा कोपागंज, विपणन शाखा रतनपुरा, समिति कोइरियापार, समिति कुर्थीजाफरपुर, कर्मचारी कल्याण निगम मछलीपुर। तहसील घोसी : विपणन केंद्र घोसी, समिति लुदुहीं, समिति मझवारा, क्रय विक्रय घोसी, समिति कल्यानपुर, समिति मादरबोझ, समिति अकोल्ही, भारतीय खाद्य निगम घोसी, यूपी एग्रो बोझी, विपणन केंद्र अमिला, समिति कटिहारी बुजुर्ग, समिति मादीदुल्लाह, विपणन शाखा दोहरीघाट, समिति भैरोपुर, समिति डुहियाडिलिया, समिति गोंठा। तहसील मधुबन : विपणन केंद्र मधुबन, समिति प्यारेपुर मिश्र, समिति मलकौली, समति गजियापुर, समिति दुबारी, समिति कमलसागर।

तहसील मोहम्मदाबाद गोहना : विपणन केंद्र मोहम्मदाबाद, विपणन केंद्र चिरैयाकोट, समिति बरहदपुर बनियापार, समिति गालिबपुर, डीसीएफ खुरहट, समिति धर्मसीपुर, समिति फतेहपुर, समिति खिरिया, कर्मचारी कल्याण निगम बबुआपुर, समिति बारभदीड़ एवं समिति सरसेना।

chat bot
आपका साथी