टडियांव अस्पताल में भी लगेगा आक्सीजन प्लांट

जागरण संवाददाता मऊ कोपागंज स्थित टडियावं के सौ बेड के शैय्या अस्पताल में भी आक्सीजन प्लांट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:15 PM (IST)
टडियांव अस्पताल में भी लगेगा आक्सीजन प्लांट
टडियांव अस्पताल में भी लगेगा आक्सीजन प्लांट

जागरण संवाददाता, मऊ : कोपागंज स्थित टडियावं के सौ बेड के शैय्या अस्पताल में भी आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी हो चुकी है। गुरुवार को डीएम अमित सिंह बंसल, सीडीओ राम सिंह वर्मा और सीएमओ डा.सतीशचंद्र सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया।

देश में इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, जिसमें सबसे ज्यादा मरीजों को आक्सीजन की जरूरत हो रही है। शासन ने भी सूबे के सभी जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आदेशित किया है। बुधवार को भी जिला प्रशासन की टीम ने जिला अस्पताल में इमरजेंसी के बगल के प्लांट लगाने के लिए जगह का चयन किया था। विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में कोरोना की तीसरी लहर भी आने की संभावना है। ऐसे में आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से जनपद में अनेक स्थानों पर प्लांट लगाने की तैयारी में जुट गया है। बता दें कि फिलहाल जिले में प्रतिदिन साढ़े तीन टन आक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है, जिसे परदहां स्थित प्लांट से पूरा किया जा रहा है। इस बाबत सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि आक्सीजन प्लांट के लिए जगह का चुनाव कर शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। अगले माह से यहां आक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी