प्रतिबंधित मांस बेचकर मरा बछड़े छोड़न से आक्रोश

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) कोतवाली क्षेत्र के मडहा गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 04:29 PM (IST)
प्रतिबंधित मांस बेचकर मरा बछड़े छोड़न से आक्रोश
प्रतिबंधित मांस बेचकर मरा बछड़े छोड़न से आक्रोश

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : कोतवाली क्षेत्र के मडहा गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल तमसा नदी के पास किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित मांस को बेचकर गाय के बछड़े को मरा छोड़े जाने से ग्रामीण आकोशित हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

ग्रामीणों द्वारा आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा एक महीने पहले गाय को खरीदा था। शनिवार देर रात तमसा नदी के किनारे उसकी हत्या कर उसके मांस को बेच दिया। इसके बाद उस व्यक्ति ने गाय के बछड़े को तमसा नदी किनारे छोड़कर फरार हो गया। इससे उसकी मौत हो गई। रविवार की सुबह टहलने निकलने लोग तमसा नदी किनारे बछड़े को मृत अवस्था में देखा। यह सूचना पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर प्राइमरी स्कूल के पीछे तमसा नदी किनारे मौके पर पुलिस पहुंच गई और देखा कि नदी किनारे मृत हालत में गाय का बछड़ा पड़ा हुआ है। इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी शैलेश सिंह ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं है। अगर ऐसी सूचना मिलती है तो निश्चित रूप से अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी