चार दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित

जागरण संवाददाता कोपागंज (मऊ) पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को भार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:27 PM (IST)
चार दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित
चार दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित

जागरण संवाददाता, कोपागंज (मऊ) : पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों के कारोबार प्रभावित तो हो ही रहें हैं बिजली के अभाव में उमसभरी गर्मी लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से सबसे ज्यादा मुसीबत पीने के पानी को लेकर है। बिजली आपूर्ति ठप होने से नगर पंचायत द्वारा मोहल्लों में लगाए गए समबर्सिबल शो पीस बने हुए हैं। पीने के पानी के लिए सरकारी हैंडपंप ही लोगों के सहारा बना हुए है। डांडी फीडर से बिजली आपूर्ति की हालत बेहद खराब है। पिछले दिनों हुई मुसलधार बारिश के बाद बाधित हुई बिजली आज तक ठीक नहीं हुई। विभाग के कर्मचारी एक तरफ बिजली आपूर्ति शुरू करने के लिए काम कर रहें हैं तब तक दूसरे स्थानों पर बिजली के तार टूट जा रहें। पिछले चार दिनों से यही हो रहा है लेकिन अब तक एक घंटे भी बिजली मिल पाना लोगों नसीब नहीं हुआ। बिजली आपूर्ति बाधित होने से इनवर्टर बैट्री सब जबाब दे दिए हैं। मोबाइल बैट्री भी चार्ज न होने से लोगों की और भी हालत खराब है। लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से हाहाकार मचा हुआ है लेकिन विभाग के उच्चाधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। हालत यह है कि बिजली आपूर्ति की हालत बेहद खराब होने से लोगों का आक्रोश दिनों दिन विभाग पर बढ़ता जा रहा है। बिजली आपूर्ति को लेकर स्थिति यह हो गई है कि विभाग के कर्मचारी लोगों के आक्रोश का सामना कर रहे हैं तो कहीं कर्मियों से नोंकझोंक और मारपीट जैसी घटनाएं हो रही है।

chat bot
आपका साथी