बिजली की ओटीएस योजना की उलटी गिनती शुरू

जल्दबाजी .. - कामर्शियल उपभोक्ताओं के लिए पहली बार चली थी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:21 PM (IST)
बिजली की ओटीएस योजना की उलटी गिनती शुरू
बिजली की ओटीएस योजना की उलटी गिनती शुरू

जल्दबाजी ..

- कामर्शियल उपभोक्ताओं के लिए पहली बार चली थी योजना

- अधिशासी अभियंताओं ने कहा ग्राहक जल्द लें लाभ

जागरण संवाददाता, मऊ : कामर्शियल बिजली उपभोक्ताओं के लिए यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से पहली बार बीते 15 दिसंबर से शुरू की गई कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस योजना के समापन में सिर्फ पांच दिन और बचे हैं। अधिशासी अभियंता सुबोध कुमार का कहना है कि एलएमवी-दो, चार व छह के उपभोक्ताओं के लिए ऐसी योजना फिर नहीं आएगी। इसलिए शेष उपभोक्ताओं को इसका लाभ उठा लेना चाहिए।

बिजली विभाग के नोडल अधिशासी अभियंता सुबोध कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत 30 नवंबर 2020 तक के बिजली बिलों में सरचार्ज के रूप में लगाई गई धनराशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी गई है, जो पहले उपभोक्ताओं को कभी नहीं मिली थी। बचे समय में योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को तत्परता दिखानी होगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी केंद्रों तथा शहरी क्षेत्रों में एसडीओ कार्यालय जाकर आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। उपभोक्ता पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण भी करा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को नवंबर 2020 के कुल बिल का 30 प्रतिशत पंजीकरण के समय जमा करना होगा तथा अब तक की बिल लो एक साथ जमा करना होगा। 31 जनवरी को यह योजना समाप्त कर दी जाएगी। इसके बावजूद किसी उपभोक्ता ने बिल नहीं जमा किया तो उसकी वसूली राजस्व विभाग करेगा।

chat bot
आपका साथी