बच्चों को शक्ति व स्वास्थ्य संवर्धन का कराया ज्ञान

जागरण संवाददाता मऊ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. संतोष कुमार चौरसिया के नि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:29 PM (IST)
बच्चों को शक्ति व स्वास्थ्य संवर्धन का कराया ज्ञान
बच्चों को शक्ति व स्वास्थ्य संवर्धन का कराया ज्ञान

जागरण संवाददाता, मऊ : क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. संतोष कुमार चौरसिया के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चकरा व योग वैलनेस सेंटर कासिमपुर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विकास खंड रतनपुरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चकरा के प्रांगण में योग कार्यशाला व संवाद का आयोजन हुआ। इसमें आयुष योग इंस्ट्रक्टर विश्वा गुप्ता ने बच्चों को शक्ति व स्वास्थ्य संवर्धन तथा संतुलित पोषण में सहायक यम-नियम, ताड़ासन, वृक्षासन, कटिचक्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन और स्मरण शक्ति व एकाग्रता को बढ़ाने वाले प्राणायाम जैसे भ्रामरी व भस्त्रिका के सैद्धांतिक व प्रायोगिक विधि का ज्ञान कराया। प्रभारी फार्मासिस्ट चकरा विनोद सिंह ने क्षेत्रीय रुप से आसानी से उपलब्ध जड़ी बूटियों के प्रयोग बढ़ाने व आहार-विहार पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अध्यापिका शशि, जलज सिंह आदि अन्य स्टाफ ने रहकर महत्वपूर्ण सहयोग व योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी