योग ने अपनी महत्ता की प्रमाणित, घोसी में खुला प्रशिक्षण केंद्र

अब घोसी नगर एवं समीपवर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को योगासन सीखने ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:32 PM (IST)
योग ने अपनी महत्ता की प्रमाणित, घोसी में खुला प्रशिक्षण केंद्र
योग ने अपनी महत्ता की प्रमाणित, घोसी में खुला प्रशिक्षण केंद्र

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : अब घोसी नगर एवं समीपवर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को योगासन सीखने के लिए भटकना नहीं होगा। नगर के स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक विजय राजभर एवं जिला महामंत्री नुपूर अग्रवाल ने कोविड परामर्श योग शिविर का शुभारंभ किया।

मंडल अध्यक्ष रवींद्र उपाध्याय के संचालन में केंद्र का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि आज समूचा विश्व भारतीय योग विद्या का कायल हो चुका है। कोविड-19 संक्रमण के दौरान योग ने अपनी महत्ता प्रमाणित की है। प्रशिक्षक सर्वजीत राय ने उपस्थित रामसूरत चौहान, आशा देवी, राकेश्वरी श्रीवास्तव, रामदरस राजभर, लालबिहारी, प्रेमचंद वर्मा, डा. आरबी सिंह, उद्देश्य पांडेय एवं रमेश विश्वकर्मा आदि को योग सिखाया। कार्यक्रम को संयोजिका नुपूर अग्रवाल, जिला मंत्री सुधीर सोनकर, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन गिरिजापति राय एवं अतुल शर्मा आदि ने संबोधित किया। प्रशिक्षक श्री राय ने बुधवार की सुबह छह बजे से प्रतिदिन योगाभ्यास किए जाने की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी