सौ पुत्र समान होता है एक वृक्ष

जागरण संवाददाता मऊ ब्राह्मण विकास परिषद की ब्लाक इकाई परदहां की तरफ से सोमवार को वी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:06 AM (IST)
सौ पुत्र समान होता है एक वृक्ष
सौ पुत्र समान होता है एक वृक्ष

जागरण संवाददाता, मऊ : ब्राह्मण विकास परिषद की ब्लाक इकाई परदहां की तरफ से सोमवार को वीर रसावतार पंडित श्याम नारायण पांडेय की जन्म स्थली डुमरांव गांव स्थित कुटिया पर पौधरोपण किया गया। इसके बाद आयोजित बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष परिषद के संरक्षक रामजी उपाध्याय रहे।

जिलाध्यक्ष ऋषिकेश पांडेय ने सर्वप्रथम वीर रसावतार पंडित श्याम नारायण पांडेय को याद किया और कहा कि शास्त्रों में एक वृक्ष की तुलना सौ पुत्रों से की गई है। ऐसे में हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। बोले ब्राह्मण हमेशा से समाज और देश की अगुवाई किया हैं जिसका अन्य समाज के लोग भी अनुसरण करते हैं। संगठन के संरक्षक रामजी उपाध्याय ने कहा कि ब्राह्मणों को संगठित होने की जरूरत है। इसके बगैर हमारे समाज का भला नहीं होगा। संचालन संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने किया। इस दौरान सत्येंद्र कुमार पांडेय, संजय कुमार त्रिपाठी, सुनील पांडे, सत्य प्रकाश दुबे, जितेंद्र मिश्रा उर्फ काका, सुशील कुमार, केशव पांडेय, गोपाल तिवारी, रूपेश पांडेय, सोनू पांडेय, राजेश पांडेय, विनोद पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी