एक निलंबित, चार सफाईकर्मियों को नोटिस

कोविड-19 को लेकर ग्राम पंचायतों में विशेष साफ-सफाई करने का शासन का फरमान है। शासन के आदेश को दरकिनार करने में सफाईकर्मी जुटे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:31 PM (IST)
एक निलंबित, चार सफाईकर्मियों को नोटिस
एक निलंबित, चार सफाईकर्मियों को नोटिस

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 को लेकर ग्राम पंचायतों में विशेष साफ-सफाई करने का शासन का फरमान है। शासन के आदेश को दरकिनार करने में सफाईकर्मी जुटे हुए हैं। बीत एक सप्ताह के दौरान लापरवाही बरतने वाले कई कर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है। इधर दोहरीघाट विकास खंड के सरगुजा मेंहदूपार ग्राम पंचायत से गायब रहने वाले सफाईकर्मी पप्पू को निलंबित कर दिया गया है। वहीं घोसी विकास खंड के तीन तथा रानीपुर के एक सफाईकर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

दोहरीघाट विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने सरगुजा मेंहदूपार का छह अप्रैल को निरीक्षण किया। इसमें पप्पू नामक सफाईकर्मी अनुपस्थित पाया गया। जब इसका पता लगाया गया तो पाया गया कि वह निरंतर कई दिनों से गांव में नहीं आ रहा है। इस पर एडीओ पंचायत ने निरीक्षण रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर को भेज दी। डीपीआरओ ने लापरवाही पाते हुए निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही घोसी ब्लाक के ग्राम पंचायत रघौली के सफाईकर्मी शिवपूजन राम, राजनाथ, ग्राम पंचायत गौरीड़ीह के दशरथ कुमार तथा रानीपुर के ग्राम पंचायत कोड़र के सफाईकर्मी मुन्ना राम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीपीआरओ ने बताया कि सफाईकर्मियों की गांवों में तैनाती सिर्फ साफ-सफाई के लिए ही है। अगर इसमें कहीं भी कोई लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी