एक दिन की बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल

नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर को पश्चिम तरफ के गांव से जोड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 04:33 PM (IST)
एक दिन की बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल
एक दिन की बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर को पश्चिम तरफ के गांव से जोड़ने के लिए छह माह पूर्व बनाई गई सड़क की गुणवत्ता की पोल पहली बारिश ने ही खोल दी। जगह-जगह सड़क पर गड्ढे हो चुके हैं, जिससे राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

कस्बावासी विनय कुमार, लालजी प्रसाद, सनेही, रामजन्म, पुल्लु, सुनील, विनोद, जलालुद्दीन, फैसल, कामरुज्जमा आदि का कहना है कि पिछले चार वर्ष से सड़क खस्ताहाल थी। लोगों के प्रयास से छह माह पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था। सही मानक और गुणवत्ता परक कार्य नहीं होने से पहली बारिश में सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। पंचायत भवन से लेकर ढीह स्थान और मछली मंडी से लेकर बसारथपुर तक मार्ग खस्ताहाल हो चुका है। उक्त सड़क का पीडब्ल्यूडी द्वारा मरम्मत का कार्य हुआ था। इतना जल्दी टूट जाना लोगो को समझ से परे लग रहा है, सभी का कहना है कि जल्द उक्त सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे जिलाधिकारी को पत्रक देकर समस्या से अवगत कराएंगे।

chat bot
आपका साथी