रक्तदान से कई लोगों की बचती है जान

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जनपद के पहले कंपोनेंट (प्लेटलेट्स) ब्लड।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:31 PM (IST)
रक्तदान से कई लोगों की बचती है जान
रक्तदान से कई लोगों की बचती है जान

जागरण संवाददाता, मऊ : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जनपद के पहले कंपोनेंट (प्लेटलेट्स) ब्लड बैंक सेंटर शारदा नारायन हास्पिटल में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 32 लोगो ने रक्तदान किया। इस दौरान उन्हें स्वैच्छिक रक्तदान सम्मान प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी मिथिलेश यादव के नेतृत्व में रक्तदान दिवस पर युवा भारत द्वारा रक्तदान किया गया। इसमें युवा भारत राज्य प्रभारी बृज मोहन, पतंजलि योग समिति सह प्रभारी कृष्णकांत, कासिमपुर ग्राम प्रभारी नकुल आर्य, अजय साहनी ने रक्तदान किया।

अस्पताल के निदेशक डा. संजय सिंह ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिदगियों को बचाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 68 वर्ष के बीच हो, जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो तथा जिसके रक्त में हीमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो वह रक्तदान कर सकता है। इस अवसर पर डा. सुजीत सिंह, डा. एकिका सिंह, डा. राहुल कुमार, डा. रूपेश के. सिंह, डा. गौतम कुमार, पूजा राय, रितुराज, रंजना, शिवकुमार सिंह, मनीष शर्मा, राजन, वैदिक, मृत्युंजय द्विवेदी उपस्थित थे।

जिला अस्पताल में एक माह तक चलेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

मऊ : जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सोमवार से एक माह तक लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कोई भी इच्छुक व्यक्ति रक्तदान से पहले निर्धारित सभी प्रोटोकाल का पालन करते हुए रक्तदान कर सकता है। ब्लड बैंक प्रभारी डा. सरिता ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के बाद से धीरे-धीरे पटरी पर आम जन जीवन पटरी पर लौट रही है। विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार से अगले एक माह तक ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।

chat bot
आपका साथी