शार्ट सर्किट से लगी आग, एक बीघा गेहूं राख

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के हलीमाबाद गांव स्थित रविवार की देर शाम शार्ट सर्किट से आग लगने से लगभग एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 06:18 PM (IST)
शार्ट सर्किट से लगी आग, एक बीघा गेहूं राख
शार्ट सर्किट से लगी आग, एक बीघा गेहूं राख

जासं, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के हलीमाबाद गांव स्थित रविवार की देर शाम शार्ट सर्किट से आग लगने से लगभग एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गांव निवासी पूर्व प्रधानाचार्य हरिश्चंद द्विवेदी का सब स्टेशन के बगल स्थित खेत है। ट्रांसफार्मर से निकली चिगारी से घास जलने लगी और जलते-जलते खेत में पकड़ लिया। इससे फसल में आग लग गई। धुआं देख गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर जुटे सैकड़ों ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक बीघा फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने इसकी सूचना तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप एवं फायर ब्रिगेड को दिया था।

chat bot
आपका साथी