फिर दूर हुई दिल्ली और मुश्किल हुआ लखनऊ का सफर

जागरण संवाददाता मऊ जिले को दिल्ली-आनंद-विहार और लखनऊ से जोड़ने वाली ट्रेनों का संचालन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:25 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:25 PM (IST)
फिर दूर हुई दिल्ली और मुश्किल हुआ लखनऊ का सफर
फिर दूर हुई दिल्ली और मुश्किल हुआ लखनऊ का सफर

जागरण संवाददाता, मऊ : जिले को दिल्ली-आनंद-विहार और लखनऊ से जोड़ने वाली ट्रेनों का संचालन कोहरे के कारण बंद कर दिए जाने से यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। उधर, लखनऊ जाने के लिए बची एकमात्र कृषक एक्सप्रेस में भीड़ रिकार्ड तोड़ हो रही है। उत्सर्ग एक्सप्रेस को 28 फरवरी तक बंद कर दिए जाने से कृषक से लखनऊ जाने के लिए टिकटों की छीना-झपटी मची हुई है। प्रतिदिन आरक्षण टिकट खिड़की खुल नहीं रही है कि टिकट बुक हो जा रहे हैं। यही परेशानी दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भी है।

प्रदेश की राजधानी होने के चलते जिले के अधिकांश गांवों के लोगों का विभिन्न सरकारी व सियासी कार्यों से लखनऊ आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में जिले के मरीज असाध्य बीमारियों को लेकर लखनऊ स्थित एसजी पीजीआइ अस्पताल जाते हैं। उत्सर्ग एक्सप्रेस के लगभग नौ बजे रात को मऊ जंक्शन से खुलने व भोर में तड़के दूसरे दिन लखनऊ पहुंचा देने के चलते यह ट्रेन लखनऊ जाने वाले यात्रियों की पहली पसंद थी। बहुत से लोग इस ट्रेन से लखनऊ जाकर दिन भर अपना काम करते थे ओर शाम को फिर इसी ट्रेन को मऊ आने के लिए पकड़ लेते थे, लेकिन इस ट्रेन के बंद हो जाने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने कहा कि उत्सर्ग एक्सप्रेस के बंद होने से मऊ व बलिया दोनों ही जिलों के लोग परेशान हैं। हजारों मरीजों को देखते हुए जनहित में इस ट्रेन को चलाया जाना बेहद जरूरी है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को श्रीओमर ने पत्र भी लिखा है। यही हाल मऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस व लिच्छवी एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिए जाने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का है।

chat bot
आपका साथी