सरयू बढ़ाव पर, 24 घंटे में 10 सेमी बढ़ा जलस्तर

नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद सरयू नदी उफान पर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:52 PM (IST)
सरयू बढ़ाव पर, 24 घंटे में 10 सेमी बढ़ा जलस्तर
सरयू बढ़ाव पर, 24 घंटे में 10 सेमी बढ़ा जलस्तर

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ) : नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद सरयू नदी उफान पर है। बीते 24 घंटे में नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। इसको लेकर नदी किनारे के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शुक्रवार की दोपहर गौरीशंकर घाट पर जलस्तर 68.75 मीटर पर पहुंच गया, जबकि यहां खतरा बिदु 69.90 मीटर है। सिचाई विभाग बाढ़ की संभावना के मद्देनजर अलर्ट पर है। श्मशान घाट पर निर्माणाधीन बचाव कार्य अभी तक आधे-अधूरे हैं। मुक्तिधाम (श्मशान घाट) के दक्षिण 12 कटर बनाए जा रहे हैं पर एक भी कटर का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। इससे श्मशान घाट और भारत माता मंदिर पर नदी का दबाव बढ़ सकता है। इस संबंध में जेई जेपी यादव ने बताया कि बरसात होने के कारण कार्य में बाधा आ रही है। कटान को रोकने के लिए सिचाई विभाग अलर्ट है।

chat bot
आपका साथी