छोटी सरयू की सफाई का जांच टीम ने लिया जायजा

छोटी सरयू नदी के सफाई में अनियमितता को लेकर जिलाधिका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:12 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:12 PM (IST)
छोटी सरयू की सफाई का जांच टीम ने लिया जायजा
छोटी सरयू की सफाई का जांच टीम ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : छोटी सरयू नदी के सफाई में अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर शुक्रवार को जांच टीम मौके पर पहुंची और सफाई का जायजा लिया। इस दौरान कमियां मिलने पर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही।

आजमगढ़ के लाटघाट से लेकर मऊ शहर तक करीब 59 किमी लंबी छोटी सरयू की सफाई चल रही है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी नदी की हालात ज्यों-के-त्यों हैं। आलम यह है कि विगत तीन वर्षो से सरयू के प्रकोप के चलते किसान रबी और खरीफ की खेती से वंचित हो जा रहे है। बरसात के पूर्व सिचाई विभाग द्वारा छोटी सरयू की सफाई किया जा रहा है। मानकों के अनुरूप सफाई नहीं होने पर किसान नेता देव प्रकाश राय ने विरोध करते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जांच कराने की बात की थी जिलाधिकारी अमित बंसल ने तीन सदस्यीय टीम गठित किया। इसमें आजमगढ़ बाढ़ खंड के अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार, सिचाई विभाग अधिशासी अभियंता बीरेंद्र पासवान और अल्पसंख्यक अधिकारी लालमन थे। जांच टीम ने पांच किलोमीटर बाद से प्रारंभ किए जाने को आधारहीन बताया। जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपने की बात कही। इस अवसर पर बाढ़ खंड एसडीओ कृष्ण कुमार, सिचाई विभाग के एई म़खलू राम, बाढ़ खंड जेई संकठा प्रसाद, आरईएस आरपी गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी