उत्सव के पहले दिन 1313 को लगा कोविड का टीका

जागरण संवददाता मऊ रविवार को जिले में टीका उत्सव का आगाज किया गया। यह अभियान चार दिन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:45 PM (IST)
उत्सव के पहले दिन 1313 को लगा कोविड का टीका
उत्सव के पहले दिन 1313 को लगा कोविड का टीका

जागरण संवददाता, मऊ : रविवार को जिले में टीका उत्सव का आगाज किया गया। यह अभियान चार दिन चलेगा। अभियान के पहले दिन कुल 53 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 1313 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया गया। पहले दिन का टीकाकरण महात्मा ज्योतिबा फूले को समर्पित रहा। हालांकि इस दौरान अभी भी अनेक केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। सभी केंद्रों पर पहले से ही रविवार को टीका लगना तय था लेकिन जिला अस्पताल के कर्मचारी इसे अंजान रहे और यहां चार घंदे बाद टीका शुरू हुआ, जिससे दर्जनों लोग बिना टीका लगवाएं ही वापस चले गए।

घोसी (मऊ) :तहसील के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित संबंद्ध प्राथमिक अस्पतालों पर रविवार को 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के कुल 376 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगी। विभिन्न केंद्रों पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में 372 लोगों की कोविड जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पर 36, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिपाह एवं मझावारा में 19-19 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्यानपुर में 03 को कोविड वैक्सीन लगी।

दोहरीघाट : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में 30, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलपुर में 29, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला कसैला में 30, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोंठा पर 10 और सुग्गीचौरी में 40 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगी। बोझी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव पर 40, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मादी सिपाह पर 40, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदवासराय पर 10, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला पर 30 और सुल्तानपुर में 40 लोगों को टीका लगा।

पुराघाट/ कोपागंज : कोपागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्थीजा़फरपुर को छोड़कर कोरोना टीकाकरण 139 लोगों का किया गया। कोपागंज सीएचसी पर 46, पीएचसी कसारा में 20, पीएचसी चोरपाकला में 7 और एचडब्लूसी डंगौली में 17, एचडब्लूसी फतेहपुरताल नरजा में 40 लोगों को टीका लगा। नौसेमरघाट : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परदहा सहित तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 48 महिलाओं व पुरुषों ने कोरोना का टीका लगवाया। मधुबन : फतहपुर मंडाव ब्लाक में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका उत्सव में 147 लोगों को टीका लगाया गया। सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 50, पीएचसी मधुबन 39, दुबारी 50 व नेमडांड़ में 8 लोगों का टीकाकरण किया गया।

chat bot
आपका साथी