आरक्षण फार्मूले से अधिकारी प्रशिक्षित

जागरण संवाददाता मऊ त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 06:43 PM (IST)
आरक्षण फार्मूले से अधिकारी प्रशिक्षित
आरक्षण फार्मूले से अधिकारी प्रशिक्षित

जागरण संवाददाता, मऊ : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। पंचायतों के आरक्षण को लेकर शासन के फार्मूले से अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।

शुक्रवार की देर शाम जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर आरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें शासन के मानक अनुरूप पंचायतों के आरक्षण करने को प्रशिक्षण दिया गया।

जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि अब तक आरक्षण से वंचित पंचायतों को सबसे पहले आरक्षित किया जाना है। 1995 से अब तक जो ग्राम पंचायतें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा व महिला के लिए आरक्षित नहीं हुई है, ऐसी पंचायतों को पहले आरक्षित किया जाएगा।

डीएम ने हिदायत दी कि आरक्षण मानक के अनुरूप हो, कहीं से कोई शिकायत न आए। अगर शिकायत आई तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी ग्राम पंचायत में शासन के नियमों से इतर आरक्षण न हो। बताया गया कि अधिकारियों का वृहद आरक्षण प्रशिक्षण होगा जिसमें बिदुवार आरक्षण के नियमों से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी