मतदाताओं को जागरूक करने को सड़क पर उतरे अधिकारी

आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर इस बार प्रशासन बेहद गंभीर है। नगर के जूनियर हाईस्कूल से निकली मतदाता जागरूकता रैली में उपजिलाधिकारी डा. सीएल सोनकर बीएसए ओपी त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी हरिवंश प्रसाद खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने पूरे नगर का भ्रमण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 05:17 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 08:40 PM (IST)
मतदाताओं को जागरूक करने को सड़क पर उतरे अधिकारी
मतदाताओं को जागरूक करने को सड़क पर उतरे अधिकारी

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर इस बार प्रशासन बेहद गंभीर है। नगर के जूनियर हाईस्कूल से निकली मतदाता जागरूकता रैली में उपजिलाधिकारी डा. सीएल सोनकर, बीएसए ओपी त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी हरिवंश प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने पूरे नगर का भ्रमण किया।

जूनियर हाईस्कूल गेट पर एसडीएम डा. सोनकर एवं बीएसए श्री त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काट रैली का शुभारंभ किया। स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर बस स्टेशन के छात्र-छात्राओं के बैंड की धुन पर बच्चों ने मतदान के प्रति जागरूक करते हुए नारे लगाए। राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए यह रैली डाकबंगला रोड, बड़ी बाजार, कस्बा खास एवं जमालपुर मिर्जापुर होते हुए वापस स्कूल पर पहुंची। रैली में शामिल ओरिएंटल स्कूल, स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर, शबनम इंग्लिश स्कूल नवापुरा चट्टी, आदर्श शिशु निकेतन एवं प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय घोसी के बच्चों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उपजिलाधिकारी डा. सोनकर ने उपस्थित एबीआरसी डा. रामविलास भारती, सत्यप्रकाश सिंह, दिनेश कुमार सिंह, डा. प्रमोद कुमार राय मुन्ना, आदर्श शिक्षक रूपेश पांडेय, चंद्रपीड मिश्रा, रामसिंह, भूपेंद्र दीक्षित, शशिशेखर चौबे एवं रामइकबाल सिेंह को अपने गांव के मतदाताओं को 19 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित करने को कहा।

chat bot
आपका साथी