गंदगी देख प्रवर अधीक्षक नाराज, चेतावनी

शहर के प्रधान डाकघर में गुरुवार की सुबह अचानक पहुंचे आजमगढ़ ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:48 PM (IST)
गंदगी देख प्रवर अधीक्षक  नाराज, चेतावनी
गंदगी देख प्रवर अधीक्षक नाराज, चेतावनी

जागरण संवाददाता, मऊ : शहर के प्रधान डाकघर में गुरुवार की सुबह अचानक पहुंचे आजमगढ़ मंडल के अवर अधीक्षक डाकघर योगेंद्र मौर्य ने प्रधान डाकघर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर पान की पीक व गंदगी के स्पाट दिखाई देने पर वे भड़क गए एवं सफाई कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाई। एक सप्ताह के भीतर परिसर के चप्पे-चप्पे की सफाई कर गंदगी दूर कर लेने की सफाईकर्मी को चेतावनी दी। डाकघर के हर विभाग का निरीक्षण होने तक कर्मचारियों में खलबली मची रही।

प्रधान डाकघर के कैश काउंटर पर पहुंचे अवर अधीक्षक ने लोगों की कतार देख लापरवाही से कार्य कर रहे कर्मचारी पर नाराजगी और सुधार लाने की नसीहत दी। रुपये की जमा व निकासी के दौरान सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने तथा काउंटर पर ही एक स्थाई रूप से इसको रखे जाने का निर्देश दिया। श्री मौर्य ने डाकघर में आने वाले सभी ग्राहकों से विनम्रता से बात करने व उनकी समस्याओं के समाधान में कर्मचारियों को तत्काल ध्यान देने की हिदायत दी। कहा कि डाकघर के कर्मचारियों को जनता के साथ मधुर व्यवहार करना होगा, क्योंकि हम सेवा के व्यवसाय में हैं। ग्राहकों से कठोरता करने वाले एवं शिकायतों को लंबित करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पिछले 10 दिनों से शुरू पासपोर्ट सेवा की प्रगति की भी उन्होंने समीक्षा की। पोस्ट मास्टर से उन्होंने आयुष क्वाथ, सैनिटाइजर, इम्युनिटी बूस्टर, मास्क, गंगाजल आदि की बिक्री के संबंध में जानकारी एकत्र किया।

chat bot
आपका साथी