बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

सूबे में पिछले 10 सालों से दलित समाज और अति पिछड़ा वर्ग केवल वोट है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:37 PM (IST)
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

जागरण संवाददाता, मधुबन(मऊ) : सूबे में पिछले 10 सालों से दलित समाज और अति पिछड़ा वर्ग केवल वोट के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। सत्ता में उसे वह सम्मान और भागीदारी नहीं मिल रही है, जिसके वे वास्तविक हकदार हैं। इसलिए इस तबके के लोगों को अपने एक-एक वोट के महत्व को पहचानना होगा। जब-जब प्रदेश में बसपा की सरकार बनी है तब-तब इस वर्ग का मान-सम्मान और स्वाभिमान ऊंचा उठा है। यह बातें बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने दरगाह में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं।

श्री राजभर ने कहा कि 2022 के चुनाव के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी ताकत से जुटना होगा। मधुबन विधानसभा से घोषित प्रत्याशी नीलम सिंह कुशवाहा भी थी। इस अवसर पर मुख्य सेक्टर प्रभारी सुरेंद्र राजभर, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, गौरी शंकर आचार्य, डा.संजय वर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी