अब मास्क देकर बरातियों को करेगें स्वागत

वैश्विक महामारी कोरोना ने सारा परि²श्य बदल दिया है। शादी-विवाह के शुभ अवसर पर भी एक नई परंपरा देखने को मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:39 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:39 PM (IST)
अब मास्क देकर बरातियों को करेगें स्वागत
अब मास्क देकर बरातियों को करेगें स्वागत

जागरण संवाददाता, रतनपुरा (मऊ) : वैश्विक महामारी कोरोना ने सारा परि²श्य बदल दिया है। शादी-विवाह के शुभ अवसर पर भी एक नई परंपरा देखने को मिल रही है। स्थानीय क्षेत्र के मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत में सुरेंद्र यादव के घर बलिया जनपद के नगरा से बारात आई थी। बारात जैसे ही अपने जनवासे में पहुंची, गांव के समाजसेवी आशीष सिंह ने दूल्हे सहित सभी 15 बारातियों को उपहार स्वरूप मास्क वितरित किया। दुल्हे राजा, सहबाला और सभी बारातियों ने मास्क पहनकर आशीष सिंह को धन्यवाद दिया। पहले जहां बारात का स्वागत माला पहनाकर आपस में गले मिलकर होता था, आज वहां आई बारात का स्वागत मास्क पहनाकर और दोनों हाथ जोड़कर किया जा रहा है। मुस्तफाबाद गांव से ही मुन्नू सिंह के पुत्र ध्रुव नारायण सिंह की बारात भी चितबड़ागांव बलिया गई थी। उस बारात में भी जाने वाले सभी बारातियों को और दूल्हे राजा को आशीष सिंह ने मास्क पहनाकर बारात को रवाना कर परंपरा ही बदल दी।

.........

इनसेट

क्षेत्र के युवा समाजसेवी आशीष सिंह ने जहां एक तरफ मास्क, साबुन, सैनिटाइजर वितरित कर वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं गांव में रोजगार का अवसर भी सुलभ करा रहे हैं। गांव की बच्चियां अपने हाथों से मास्क का निर्माण करती हैं और वो वितरित होता है।

chat bot
आपका साथी