अब पीआरवी वैन से ग्रामीणों को करेंगे जागरूक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से मंगलवार को सुबह दस बजे पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:51 PM (IST)
अब पीआरवी वैन से ग्रामीणों को करेंगे जागरूक
अब पीआरवी वैन से ग्रामीणों को करेंगे जागरूक

जागरण संवाददाता, मऊ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से मंगलवार को सुबह दस बजे पुलिस लाइन में जनपद के समस्त पीआरवी वैन की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की ट्रेनिग दी गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवननाथ त्रिपाठी व सचिव कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने सभी पुलिसकर्मियों को पंपलेट व पोस्टर भी प्रदान किया।

सचिव ने कुशवाहा ने कहा कि सभी पीआरवी वैन के पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे लोगों को विधिक सहायता उपलब्ध कराएंगे जो जरूरतमंद होंगे। उन्हें सहायता के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ को जाने के लिए निर्देशित करेंगे। साथ ही समस्त तहसीलों पर भी तहसील विधिक सेवा समिति के माध्यम से विधिक सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। पीआरवी पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से भी गांव की जनता को जागरूक करेंगे कि पीड़ितों व गरीबों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में विभिन्न प्रकार की निश्शुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में तमाम ऐसे पीड़ित हैं, जो अपनी लड़ाई आदि नहीं लड़ पा रहे हैं। ऐसे में इनके मुकदमे के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में निश्शुल्क सरकारी वकील रखे गए हैं। ये बिना किसी धनराशि के पीड़ित महिलाओं व आम आदमी की लड़ाई लड़ेंगे।

chat bot
आपका साथी