अब नवनिर्मित भवन में रखे जाएंगे इवीएम व वीवीपैट

जागरण संवाददाता मऊ कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित वीवी पैट व इवीएम वेयर हाउस का गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 06:12 PM (IST)
अब नवनिर्मित भवन में रखे जाएंगे इवीएम व वीवीपैट
अब नवनिर्मित भवन में रखे जाएंगे इवीएम व वीवीपैट

जागरण संवाददाता, मऊ : कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित वीवी पैट व इवीएम वेयर हाउस का गुरुवार को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने उद्घाटन किया। अब चुनाव में इस्तेमाल होने वाली इवीएम व वीवी पैट को यहां सुरक्षित रखा जाएगा। साथ ही नवनिर्मित भवन में प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम भी होंगे।

भवन में वीवी पैट वेयर हाऊस को कुल 147.47 लाख की लागत से निर्माण कराया गया है। साथ ही इवीएम वेयर हाऊस के निर्माण में 107.3 लाख की धनराशि लगी है। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के समय वीवी पैट एवं इवीएम का रखरखाव की समस्या को देखते हुए वेयर हाउस का निर्माण कराया गया है। इससे मशीनों को सुरक्षित रखा जा सकता है। वेयर हाउस के देखरेख के लिए सुरक्षा गार्डों के लिए गार्ड रूम भी बनाया गया है। वहां सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी 24 घंटे रहेगी। वेयर हाउस परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज, नगर मजिस्ट्रेट जेएन सचान, उप जिलाधिकारी निरंकार सिंह, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी लालमन, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी रितेष बिदल, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश कुमार सिंह सहित सहित निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी