अब ग्राम पंचायतों में लागू होगा 'क्लस्टर'

ग्राम पंचायतों में सचिवों की तैनाती जनसंख्या के हिसाब से होगी। अब ब्लाकवार क्लस्टर बनाकर ग्राम सचिवों को तैनात किया जाएगा। इससे चहेतों का तिलिस्म टूटेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 05:36 PM (IST)
अब ग्राम पंचायतों में लागू होगा 'क्लस्टर'
अब ग्राम पंचायतों में लागू होगा 'क्लस्टर'

जागरण संवाददाता, मऊ : ग्राम पंचायतों में सचिवों की तैनाती जनसंख्या के हिसाब से होगी। अब ब्लाकवार 'क्लस्टर' बनाकर ग्राम सचिवों को तैनात किया जाएगा। इससे चहेतों का तिलिस्म टूटेगा। लगभग 10 हजार की आबादी पर बनने वाले 'क्लस्टर' में अगल-बगल के ही गांव शामिल होंगे। इसका फायदा यह होगा कि जहां सचिवों पर अतिरिक्त भार नहीं रहेगा, वहीं अगल-बगल के गांव होने के नाते सचिव सभी गांवों की मानिटरिग भी कर पाएगा।

अभी तक ब्लाकवार चंद ग्राम सचिवों पर ब्लाक प्रशासन की रहमत बरसती रही है। इसके चलते ऐसे सचिवों को जहां बड़े-बड़े ग्राम पंचायतों का प्रभार मिलता था तो संख्या भी अधिक रहती थी। वहीं ऐसे भी सचिवों की बड़ी तादाद है जिन्हें एक-दो छोटे गांव ही मिलते रहे हैं। ऐसे में नए सचिवों में आक्रोश भी पनपता रहा है। ऐसे में शासन ने बड़ा शासनादेश जारी किया कि ब्लाकवार कुल जनसंख्या व कुल सचिवों के हिसाब से क्लस्टर जारी होगा। लगभग 10 हजार की आबादी पर क्लस्टर बनाकर सचिवों की तैनाती की जाएगी। इससे फायदा यह होगा कि सचिवों को अगल-बगल के गांव ही आवंटित होंगे। जिससे वे एक ही दिन में सभी गांवों की मानिटरिग भी कर पाएंगे।

-

हटेगा अतिरिक्त बोझ का लबादा

अभी तक चंद ग्राम सचिवों को पर प्रशासन की रहमत बरसती रही है। इसके चलते ऐसे सचिवों पर अतिरिक्त बोझ भी था। सभी गांवों के विकास कार्यों को देखना इनके बस की बात नहीं थी। ब्लाकों में ग्राम पंचायतों के आवंटन का आलम यह था कि अधिक जनसंख्या वाले बड़े-बड़े गांव ही सभी की पहली पसंद हुआ करते थे। एक से दूसरे गांवों के बीच इतना फासला था कि एक दिन में सचिव चाहकर भी अपने गांवों में नहीं जा पाता था। अब क्लस्टर लागू होने के बाद अतिरिक्त बोझ का लबादा हटेगा और सभी ग्राम सचिवों को समान अवसर उपलब्ध होंगे।

-

675 - कुल ग्राम पंचायतों की संख्या

16.92 लाख - कुल ग्रामीण जनसंख्या

159 - कुल ग्राम सचिवों की संख्या जनपद में ब्लाकवार जनसंख्या व ग्राम सचिवों की संख्या

ब्लाक - जनसंख्या - सचिवों की संख्या

बड़रांव - 1,89,920 - 19

दोहरीघाट-1,79,459 - 18

फतहपुर मंडाव - 1,96,790 - 18

घोसी - 1,59,276 - 17

कोपागंज - 2,11,913 - 18

मु.बाद गोहना - 1,93,052 - 18

परदहा - 1,55,374 - 14

रानीपुर - 2,16,674 - 21

रतनपुरा - 1,89,960 - 16

-

जनपद के सभी ब्लाकों में क्लस्टर लागू होगा। लगभग 10 हजार की आबादी पर एक ग्राम सचिव की तैनाती होगी। सभी ब्लाकों से रिपोर्ट मांगी गई है, जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा।

-रामसिंह वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, मऊ।

chat bot
आपका साथी