अब 'ग्राहक क‌र्फ्यू' की चपेट में शहर के शापिग माल

जागरण संवाददाता मऊ कोविड-19 के संक्रमण के बाद पिछले वर्ष जनता क‌र्फ्यू तो आपने देखा ही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:38 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:25 PM (IST)
अब 'ग्राहक क‌र्फ्यू' की चपेट में शहर के शापिग माल
अब 'ग्राहक क‌र्फ्यू' की चपेट में शहर के शापिग माल

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 के संक्रमण के बाद पिछले वर्ष जनता क‌र्फ्यू तो आपने देखा ही था, लेकिन अबकी सदर बाजार 'ग्राहक क‌र्फ्यू' की चपेट में है। दुकानें और सहादतपुरा के सभी माल खुले हैं, लेकिन सामान खरीदने वाले ग्राहकों का दूर-दूर तक पता नहीं है। मेडिकल एवं किराने की दुकानों को छोड़ दें तो रामनवमी पर्व होने के बावजूद बुधवार को कपड़े एवं अन्य गृहस्थी के सामानों की दुकानों पर दिन-दिन भर ग्राहक नहीं आए। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद लोगों का बाजार की भीड़ से नाता तोड़ना जहां उनके स्वास्थ्य के लिए उचित है, वहीं व्यापारियों की चिता बढ़ाने वाला है। सदर बाजार के सहादतपुरा में कई शापिग माल एवं काम्पलेक्स हैं, लेकिन इक्का-दुक्का ग्राहकों को छोड़ दें तो किसी माल में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। यह सन्नाटा ताजा-ताजा नहीं बल्कि दो दिनों से बढ़ता जा रहा है। खुद को कोरोना संक्रमण से महफूज रखने के लिए लोगों ने बाजार आना-जाना कम कर दिया है। हाल यह कि मालों में काम करने वाले सेल्समैन आराम से एक-एक नींद मार ले रहे हैं। वहीं, दुकानों में बैठे-बैठे दुकानदार या तो एंड्रायड मोबाइल में तस्वीरे निरख रहे हैं या ऊंघ रहे हैं। मालों के प्रबंधक हों या दुकानों के दुकानदार, सबका यही कहना है कि ग्राहक कहां गए। सड़कों का सन्नाटा टूट भी रहा है तो उनसे जो बेहद जरूरी काम से घर से निकले हैं या फिर चुनावी ड्यूटी में जा और आ रहे हैं। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने कहा कि पिछले तीन दिनों से शहर से लेकर गांव तक के कपड़ा, आभूषण, फर्नीचर, रेडीमेड गारमेंट आदि व्यवसाई एक ही बात कह रहे हैं कि ग्राहक ही नहीं हैं। बिक्री पर ब्रेक सा लग गया है।

chat bot
आपका साथी