बिना नक्शा के अवैध निर्माण करने वाले सात लोगों को नोटिस

जागरण संवाददाता मऊ शहर में बिना नक्शा पास कराकर भवन निर्माण कराने वालों की अब खैर न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:49 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:49 PM (IST)
बिना नक्शा के अवैध निर्माण करने वाले सात लोगों को नोटिस
बिना नक्शा के अवैध निर्माण करने वाले सात लोगों को नोटिस

जागरण संवाददाता, मऊ : शहर में बिना नक्शा पास कराकर भवन निर्माण कराने वालों की अब खैर नहीं है। प्रशासन गिन-गिनकर इस तरह के भवनों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने सात ऐसे भवन निर्माण कर्ताओं को नोटिस जारी कर अल्टीमेटम दे दिया है। अगर ये लोग नोटिस के बाद जबरन निर्माण कराते हुए पाए जाते हैं तो इनके भवन को सील कर दिया जाएगा।

प्रशासन द्वारा जिन लोगों को नोटिस जारी की गई है, उसमें भटकुवा पट्टी निवासी फैसल पुत्र कुतुबुद्दीन, सहादतपुरा निवासी हीरालाल व बंगाली पुत्र महक, बहरीपुर निवासी दुर्गा पांडे उर्फ ध्रुव पुत्र इंद्रदेव पांडेय, कैलाश सिंह पुत्र रामाधार सिंह, हमीदपुरा निवासी आदिल, ताजोपुर निवासी निर्मला तिवारी और इंद्रावती शामिल हैं। दूसरी ओर नक्शे के विपरीत निर्माण कराए जाने पर मोहम्मद सालेह निवासी मोहल्ला मलिक ताहिरपुरा व नवीन राय मोहल्ला भीटी को भी नोटिस जारी किया गया है। यदि नियमानुसार निर्माण नहीं करते हैं तो निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा है कि बिना नक्शा पास कराए गए अवैध निर्माण को न्यायालय से ध्वस्त करने का आदेश अति शीघ्र दिया जाएगा। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल का सख्त निर्देश है कि किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण नहीं होने चाहिए। इसके बावजूद लोग बिना प्रशासन के संज्ञान में डाले अवैध निर्माण करवा रहे हैं। यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माण कराने वालों पर जल्द ही बुलडोजर गरजेगा। बता दें कि अभी जल्द ही सिटी मजिस्ट्रेट ने कई अवैध निर्माण को सील कर कार्रवाई कर चुके हैं। लगातार उनके द्वारा की जा रही कार्रवाई से अवैध निर्माण कराने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

chat bot
आपका साथी