नामांकन की भीड़ के आगे कोरोना प्रोटोकाल ध्वस्त

जागरण संवाददाता मऊ शासन और जिला प्रशासन की लाख चेतावनी तथा आदेश-निर्देश के बाद भी त्रिस्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:48 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:48 PM (IST)
नामांकन की भीड़ के आगे कोरोना प्रोटोकाल ध्वस्त
नामांकन की भीड़ के आगे कोरोना प्रोटोकाल ध्वस्त

जागरण संवाददाता, मऊ : शासन और जिला प्रशासन की लाख चेतावनी तथा आदेश-निर्देश के बाद भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशी नामांकन के दिन नहीं माने। लगभग हर विकास खंड पर सारे प्रशासनिक इंतजामों पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ भारी पड़ गई। यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने में पुलिस की सारी ऊर्जा खप गई, कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन ब्लाक मुख्यालय के अंदर तक ही सिमट कर रह गया। उधर, सड़कों पर प्रत्याशियों व समर्थकों के वाहनों ने ऐसा रेला लगाया कि घंटों कोपागंज के पास हाइवे जाम रहा।

कोपागंज नगर पंचायत के भीतर ही विकास खंड मुख्यालय स्थित है। ब्लाक मुख्यालय तक जाने के लिए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ शहर में चार तरफ से प्रवेश की। कसारा मोड़, मऊनाथ भंजन, घोसी व भातकोल मोड़ की तरफ से एक साथ आई भीड़ से पूरा नगर क्षेत्र बिलबिला उठा। हाइवे तो हाइवे किनारे की पटरियों पर भी कहीं पांव रखने की जगह नहीं बची। हालांकि, ज्यादातर लोगों ने मास्क लगाया था, लेकिन बहुतायत में ऐसे लोग भी दिखे जो बिना मास्क के ही भीड़ का हिस्सा बने थे। जिला प्रशासन की ओर से तय किया गया था कि न तो जुलूस निकाला जाएगा और न ही प्रत्याशियों के समर्थक ही आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक साथ ऐसी भीड़ उमड़ी कि जिला मुख्यालय के लिए कामकाज से निकले लोग वाहनों में एक घंटे तक फंसकर प्रशासन को कोसते रहे।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद हर स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी