कल से दाखिल होगा नामांकन, ब्लाकों पर उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता मऊ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 17 और 18 अप्रैल को होगा। नामांक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:19 PM (IST)
कल से दाखिल होगा नामांकन, ब्लाकों पर उमड़ी भीड़
कल से दाखिल होगा नामांकन, ब्लाकों पर उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता, मऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 17 और 18 अप्रैल को होगा। नामांकन पत्र खरीदने के लिए ब्लाकों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। प्रत्याशी जहां अभी तक चुनावी बिसात बिछाने में लगा था। अब वह कागजी कोरम पूरा करने जुट गया है। सभी ब्लाकों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। अधिकारी लोगों से कोरोना प्रोटोकाल के अनुपालन का अनुपालन करा रहे थे। उम्मीदवार दो से तीन नामांकन पत्र खरीद रहे है।

घोसी प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय तहसील अंतर्गत दोहरीघाट घोसी एवं बड़राव ब्लाक में गुरुवार को पंचायत चुनाव के तहत विभिन्न पदों हेतु नामांकन प्रपत्रों को क्रय वालों की संख्या 485 रही। बडराव में प्रपत्र क्रय करने वालों की संख्या 118 रही। यहां पर प्रधान पद के 13, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 38 एवं ग्राम पंचायत सदस्य पदों के 67 प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा। दोहरीघाट ब्लाक में 181 दावेदारों ने नामांकन पत्र क्रय किया। इनमें प्रधान पद के 29, बीडीसी के 29 और ग्राम पंचायत सदस्य के 123 उम्मीदवार रहे। घोसी में सर्वाधिक 186 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किया। इनमें प्रधान पदों के प्रत्याशियों की संख्या 16 रही। बीडीसी के आरक्षित पदों के 33 और अनारक्षित पद के 02 दावेदारों ने नामांकन प्रपत्र क्रय किया। ग्राम पंचायत सदस्य के आरक्षित पद के 131 प्रत्याशियों और अनारक्षित पदों के 04 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र क्रय किया।

मधुबन प्रतिनिधि के अनुसार, फतहपुर मंडाव में गुरुवार को 223 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें प्रधान पद के 41 , बीडीसी के 43 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 139 दावेदारो ने नामांकन पत्रों की खरीदारी किया । अब तक कुल 2464 दावेदारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र की खरीददारी किया है। इसमें प्रधान पद के लिए 929 , क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 760, तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 775 दावेदारों ने नामांकन पत्र की खरीददारी किया है। पुराघाट प्रतिनिधि के अनुसार, कोपागंज खंडविकास कार्यालय से गुरुवार को त्रिस्तरीय चुनाव हेतु टोटल 184 फार्म बिका। इसमें प्रधान पद हेतु 22, क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु 31 एवम ग्राम पंचायत सदस्य हेतु 131 फार्म बिके। नौसेमरघाट प्रतिनिधि के अनुसार, परदहा विकास खंड कार्यालय पर गुरुवार को प्रधान पद सदस्य 14, क्षेत्र पंचायत सदस्य 19, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 138, नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

chat bot
आपका साथी