दादर के लिए नहीं मिलेगा तत्काल टिकट, परेशानी

जागरण संवाददाता मऊ महानगरों की ओर आने-जाने वाले लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:28 PM (IST)
दादर के लिए नहीं मिलेगा तत्काल टिकट, परेशानी
दादर के लिए नहीं मिलेगा तत्काल टिकट, परेशानी

जागरण संवाददाता, मऊ : महानगरों की ओर आने-जाने वाले लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई हो या अहमदबाद, हर महानगर की ओर जाने वाली ट्रेनें फुल हैं। बिना आरक्षित सीट के किसी भी ट्रेन में सवार होने की पाबंदी है। उधर, गोरखपुर से कुर्ला 05018 स्पेशल दादर एक्सप्रेस के चलाए जाने के बाद से मुंबई जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है, लेकिन नई मुसीबत यह है कि इस ट्रेन के लिए तत्काल टिकट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। रातभर तत्काल टिकट के लिए कतार में खड़े रहने के बाद जब सुबह लोगों को यह पता चल रहा है कि दादर एक्सप्रेस के लिए तत्काल टिकट नहीं मिलेगा तो लोग बाबुओं से ही उलझने लग रहे हैं।

पूर्वी उत्तर प्रदेश खासकर गोरखपुर से मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों की सफर की मुश्किलें कम करने के लिए सितंबर माह में 05018 स्पेशल दादर एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया गया। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार चल भी रही है। स्पेशल ट्रेन होने के नाते इसमें सामान्य स्लीपर टिकट का भाड़ा भी तत्काल स्लीपर टिकट के भाड़े के बराबर ही लिया जा रहा है। आरक्षण अधीक्षक नूर आलम ने बताया कि दादर एक्सप्रेस में तत्काल टिकट की मांग को लेकर प्रतिदिन दर्जनों यात्री आ जा रहे हैं, जबकि इस ट्रेन में यह सुविधा नहीं दी गई है। इस ट्रेन में सभी टिकट सामान्य तरीके से ही बुक किए जा रहे हैं। वहीं, कुछ यात्री पिछली दरों के हिसाब से भाड़ा लेकर खिड़की पर आ रहे हैं, जबकि वर्तमान में मऊ से कुर्ला तक का टिकट पूर्व के तत्काल टिकट के बराबर लिया जा रहा है। श्री आलम ने बताया कि आगामी 30 नवंबर तक दादर एक्सप्रेस में यही सुविधा लागू रहेगी।

chat bot
आपका साथी